
सिटी हेराल्ड, इटारसी। नर्मदापुरम में पंडित रामलाल शर्मा स्कूल में बालक बालिका वर्ग की संभागीय स्तरीय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में कृष्णा बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है, टीम का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों का नाम 14 वर्ष बालक बालिका वर्ग में ईशान चतुर्वेदी व बालिका में आशी सेन, 17 वर्ष बालिका वर्ग में समृद्धि सेन का चयन हुआ है। इन सभी के चयन पर एकेडमी के कोच शशांक चतुर्वेदी, सावन भेरुआ और एकेडमी के सभी मेंबर द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है ।