
बसंत चौहान, मैनेजिंग एडिटर, सिटी हेराल्ड
मोदी सरकार को दर्शन सिंह चौधरी के तौर पर एक फायर ब्रांड सांसद मिल गया है, जो संसद में राहुल गांधी से लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं को सीधे सीधे अपने शब्दों के तीर से निशाने पर लेने का ताकत रखता है।
होशंगाबाद सांसद ने बजट पर चर्चा के दौरान अपने 6 मिनिट 5 सेकेंड के व्यक्तव्य में यह साबित करके दिखाया है। उन्होंने सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार और किसानों के मुददें पर घेरा। साथ ही राहुल के नाना पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु तक को नहीं छोडा।
आईये जानते हैं कैसे शब्दों के बाण से राहुल गांधी पर दर्शन सिंह चौधरी ने किए हमले…
भ्रष्टाचार पर: राहुल गांधी पर पहला हमला- आपके कर्मों में दाग है, आपको डर लगना चाहिए
भारतीय राजनीति में अक्सर यह देखा गया है कि किसी भी दल के सांसद कुछ को छोड दें तो गांधी परिवार के किसी सदस्य को सीधे तौर पर संसद में टारगेट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। लेकिन पहली बार के सांसद होशंगाबाद के दर्शन सिंह चौधरी ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ संसद में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
कहा… सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) कहते हैं हमको डर लगता है, श्री चौधरी ने आगे कहा, अरे तुमको (राहुल गांधी) लगना भी चाहिए, क्योंकि डर उन्हें लगता है जिनके कर्मों में दाग है। हम किसान के बेटे हैं हमारे सीने में आग है।
………………………..
किसानों पर: राहुल गांधी पर दूसरा हमला-
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा मैं नर्मदामाटी से आता हूं, हमारे यहां कहावत चलती है, ‘खरो कमावे, खोटो खावे, । हमारे किसान ने यह साकार किया है।
साथ ही एक और देशी कहावत कहते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा, ‘करे न खेती, परे न फंद, इस कारण जे मूसरचंद’ । सांसद श्री चौधरी ने कहा,
इन्होंने कभी खेती नहीं की, इस कारण इन्हें किसान का दर्द पता नहीं था। सांसद श्री चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को उनकी नीतियों पर घेरा, कहा कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस देश का विकास उद्योगों के माध्यम से संभव होगा। सांसद श्री चौधरी ने कहा हम उदयोगों के विरोधी नहीं है लेकिन किसान की लाश पर रोटी सेंकने का काम कांग्रेस की सत्ता ने किया। किसान की खेती घाटे में डालने का काम किया था। आज मोदी जी के नेतृत्व में किसान आगे बढ रहा है, आईआईटी पासआउट भी खेती की ओर बढ रहे हैं।
………………..
समूचे विपक्ष पर हुए हमलावर-
सांसद दर्शन सिंह चौधरी अपने 6 मिनिट 5 सेकेंड के बजट चर्चा भाषण में समूचे विपक्ष पर भी हमलावर हुए। कहा, ‘अंगलियां छोटी पड गई, नाखून इतने बढ गए, कुछ जुग्नुओं के कापिफले मोदी जी के पीछे पड गए।