
सिटी हेराल्ड। इटारसी
प्रमुख दैनिक अखबार दैनिक भास्कर में नर्मदापुरम संस्करण के पेज नम्बर 2 पर एक सिंगल कॉलम में खबर
प्रकाशित हुई, जिसने लोकतंत्र के पर्व चुनाव की महत्ता साबित की। हेडलाइन थी यूपी के सोल्दा गांव में
100 प्रतिशत वोटिंग, बेंगलुरु से 1 वोटर को प्लेन से वोट डलवाने बुलाया गया। 18000 रुपये टिकट का
खर्च ग्राम समिति ने स्वीप गतिविधियों के फंड से निकाला। सोल्दा ललितपुर का एक गांव है। 100 प्रतिशत
वोटिंग हो इसके लिए गांव ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी।

वहीं इसी पेज पर कांग्रेस की बैठक की खबर प्रकाशित है, जिसमें कुछ कांग्रेस प्रत्याशियों के अजीबोगरीब बयान
आए हैं। उदाहरण ऐसे दिए हैं प्रत्याशियों ने की खुद को कौरब और रावण बता दिया और भाजपा को पांडव
सेना।
ग्वालियर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का बयान छपा है। उन्होंने कहा चुनाव तो युद्ध है, जहां विभीषण
जैसे भाई तो कर्ण जैसे मित्र भी होते हैं। सभी का सहयोग मिला। इनके बयान का तो यही मतलब है। क्योंकि
रावण के खेमे में विभीषण जैसा भाई था तो दुर्योधन के पास कर्ण जैसा मित्र। अब यह समझें कांग्रेस प्रत्याशी
खुद की तुलना रावण और दुर्योधन से कर रहे थे।
भिंड के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का बयान है जिन जातियों ने मुझे हराया, उनके नेताओं को हरवाउंगा। अब
नेताओं का गुस्सा संपूर्ण जाति पर उतारेंगे नेता जी। यह बात ठीक नहीं है।
होशंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा का कहना है कि जो लोग पार्टी छोडकर गए हैं उन्हें वापस नहीं
लिया जाए। लोगों का कहना है कि संजय शर्मा भी भाजपा छोडकर कांग्रेस में गए थे, भाजपा से भी यही
डिमांड है, उन्हें भविष्य में वापस नहीं लिया जाए।