
#cityherald
सिटी हेराल्ड। इटारसी
डाकघर में सब बने राजा बाबू-
इटारसी डाक घर की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर तैर रही है जिसेे देखकर कहा जा सकता है कि यहां सबकुछ ठीक नहीं है। जो अखबार यहां बंटने के लिए पहुंचते हैं, वह यहां रददी बने रखे हुए हैं। इन्हें बांटा नहीं जा रहा।
मुस्कान संस्था में एक नन्ही परी आई-
मुस्कान संस्था में एक नवजात बच्ची को लालन पालन के लिए भेजा गया है। बच्ची की मां मानसिक विक्षिप्त है। मुस्कान संस्था के शक्ति सदन में बच्ची रहेगी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में बच्ची का जन्म हुआ है।
सतपुडा टायगर रिजर्व से आया रोमांचक वीडियो-
सतपुडा टायगर रिजर्व से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। यहां एक टायगर तालाब से पानी पीते हुए कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ट्रकों से चोरी हो रही बैटरी –
इटारसी के मालगोदाम के पास खडे ट्रकों से बैटरी चोरी होने की खबर है। ट्रक एसोसिएशन के अजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 15 से 20 दिनों में ही 25 ट्रकों की बैटरी गायब हो चुकी है। एक बैटरी करीब 10 हजार रुपये की आती है। श्री मिश्रा का कहना है जीआरपी से लेकर हर स्तर पर शिकायत दर्ज की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।