जनभागीदारी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया मॉडल खड़ा कियाः श्री तोमर

Date:

City Center
  • स्व. सरताज सिंह स्मृति प्रसंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष
  • जनभागीदारी के माध्यम से क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर दिया व्याख्यान
    सिटी हेराल्‍ड, डिजिटल डेस्क, इटारसी। Published by: मंगेश यादव Updated thu, 15 Oct 2024। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को इटारसी में आयोजित स्व. सरताज सिंह स्मृति प्रसंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री तोमर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनभागीदारी के माध्यम से क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दर्शन सिंह चाैधरी एवं आयोजन समिति के संयोजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

  • विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि जनभागीदारी से विकास के कार्यों को नई दिशा दी जा सकती है। जनभागीदारी से किए गए कार्यों से स्थानीय लोगों का आत्मीय लगाव भी रहता है और इसमें पारदर्शिता भी रहती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनभागीदारी से कई बड़े कार्यों को सरलता से जमीन पर उतारा जा सकता है।
    श्री ताेमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से विकास के नए मॉडल को जमीन पर उतारा गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व्यवस्था में जनभागीदारी का समावेश बहुत हद तक बढ़ाया गया है। श्री तोमर ने कोरोना के संकटकाल पर जनता को साथ लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत ने विजय प्राप्त की है। श्री मोदी के भीतर मैं नहीं है, बल्कि हम है, और इसीलिए उनके हर कार्य में जन सहभागिता परिलक्षित होती है।

  • उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में जनभागीदारी की अनूठी मिसाल प्रदेश में प्रस्तुत हुई है। उन्होंने अलग−अलग पंचायतें करके सरकार की नीतियों में जनभागदारी को बढ़ाया है।
    श्री तोमर ने कहा कि पवित्र उद्देश्य और व्यक्तिगत विश्वसनीयता के साथ किए गए प्रत्येक कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को अपनी साख निर्मित करने की। यह साख चरित्र और आपकी कार्य पद्धति से बनती है।
  • सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जनभागीदारी पर बोलते हुए कई उदाहरण बताए जो सफल हुए, उन्‍होंने कहा कि भगवान राम का अयोध्‍या में बना मंदिर जनभागीदारी का सबसे उत्‍तम उदाहरण है, सारे देश की जनता ने इसके निर्माण में सहयोग किया है। 
  • मप्र  विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने स्‍व सरताज सिंह के जनभागीदारी के कार्यों का यहां उल्‍लेख करते हुए बताया कि उन्‍होंने गुरुद्वारा इटारसी में फ्री डिस्‍पेंसरी प्रारंभ कराई और मुझे वहां चिकित्‍सक के तौर पर काम करने का मौका दिया। उन्‍होंने बताया कि कभी कभी जब दवा बांटने वाला कंपोंडर नहीं आता था तो बाबूजी टेबिल पर बैठकर दवा बांटते थे, उन्‍हें जब दवा समझ नहीं आती थी तो बार बार आकर मुझसे पूछते थे। इसके बाद वे सांसद और मैं विधायक बन गया। उन्‍होंने कहा कि जब उन्‍होंने सिवनी मालवा विधायक व मंत्री रहते हुए आंवली घाट में जनभागीदारी से विकास किया तो पूरे प्रदेश की नजर उस पर पडी। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि उन्‍होंने इस कार्य में हर वर्ग को जोडा, चाहे वह सत्‍ता पक्ष हो, विपक्षी कांग्रेस नेता हो या हमेशा न्‍यूटल रहने वाले लोग हों। सभी को उन्‍होंने इस कार्य से जोडा जो आज एक मिसाल बना हुआ है। 
  • कार्यक्रम में सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, हरि जायसवाल, भाजपा जिला अध्‍यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका अध्‍यक्ष नर्मदापुरम नीतू यादव, जनपद अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मप्र तैराकी संघ अध्‍यक्ष पीयूष शर्मा, जगदीश मालवीय, टीटू सलूजा सहित अन्‍य मौजूद थे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

On The Internet Pokies With $8000 Bonus

These Varieties Of provides are usually refreshingly unique...

Betboo Giriş I Betboo Resmi Blog Hesabı I Betboo Güncel

Bahis net sitemizi kullandığınızda, size sunduğumuz birçok farklı...

Betboo Bahis Sitesi Giriş Ve Kayıt Bilgileri

Bu sayede, takipçiler the woman zaman en güncel...