
सिटी हेराल्ड, इटारसी। इटारसी शहर ट्रेनों में यात्रियों से दादागिरी करते हुए वसूली करने वाले किन्नरों का वैसकैंप बन गया है। यहां से रोजाना 50 से अधिक किन्नर चारों दिशाओं की ट्रेनों में जमकर वसूली कर रहे हैं। सबसे ज्यादा वसूली इटारसी जबलपुर रुट की ट्रेनों में की जाती है, यहां यात्रियों में डर का माहौल बना रहता है। गंभीर बात यह है कि चूंकि मामला सबकुछ मिलिभगत से चलता है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा वसूली पठानकोट, कुशीनगर, जनता, पाटलिपुत्र, दक्षिण, इंटरसिटी व शटल में होती है।
जनरल कोच में ज्यादा वसूली, आउटर पर उतर जाते हैं –
पाठकों की जानकारी के बता दें कि वसूली जनरल कोच में होती है, इसलिए इसकी शिकायत नहीं होती। क्योंकि जनरल कोच में यात्रा करने वाला वर्ग बमुशिकल कोच में बैठ पाता है और 20 : 50 रुपये की शिकायत के लिए वह ट्रेन से उतरकर आरपीएफ व जीआरपी थाने जाना नहीं चाहता, क्योंकि उसकी ट्रेन छूट जाती है। रही बात आनलाइन शिकायत करने की तो *एक्स* जैसे प्लेेेेटफार्म पर आपको तत्काल रिप्लाई तो दिया जाता है लेकिन उसके बाद उसका फॉलोअप नहीं लिया जाता ।