
https://www.facebook.com/share/r/sSTgqMZEYqJdRMXL/
सिटी हेराल्ड, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को लोकायुक्त ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेई की टीम ने अधीक्षण यंत्री के बंगले पर छापा डाला। बैतूल जिले के मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों के निर्माण को लेकर नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोले ने 20 लाख रुपए की लागत रिश्वत की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में कांट्रेक्टर ने शिकायत की थी। जिसके बाद आज रुपए लेने की बात हुई। लोकायुक्त टीम प्लानिंग बनाकर आज पीडब्ल्यूडी एसी के बंगले पर पहुंची। ठेकेदार ने 10 लाख रुपए दिए।
जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त के छापे के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। एसई आर सी तिरोले के सरकारी बंगले पर लोकायुक्त की छापेमारी कार्रवाई जारी है।