Republic Day program 2025 itarsi: – खेल, पत्रकारिता, समाजसेवा, पर्यावरण सहित अन्‍य विधाओं में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 15 व्‍यक्तियों व समूहों का हुआ सम्‍मान, जाने कौन हैं वे असाधारण व्‍यक्ति व समूह

Date:

City Center

– गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस मुख्‍य समारोह, स्‍कूल बच्‍चों, एनसीसी, स्‍काउट कैडेट में दिखा जोश; देशभक्ति नारों से गूंजा आसमान
– सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में स्‍कूलों ने दी शानदार प्रस्‍तुति
– मुख्‍य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, एसडीएम टी प्रतीक राव व नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने प्रदान किए सम्‍मान व पुरुस्‍कार

सिटी हेराल्‍ड, इटारसी। 76वां गणतंत्र दिवस का मुख्‍य समारोह नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा गांधी स्‍टेडियम में सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ।

इससे पहले राजस्‍थान मिष्‍ठान के पास से परेड प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे शामिल हुए। एनसीसी, स्‍काउट, बैंड की धुन पर परेड जयस्‍तंभ होकर गांधी स्‍टेडियम जोश के साथ पहुंची।


इस वर्ष मुख्‍य समारोह में नगरपालिका परिषद इटारसी 15 नागरिकों व संस्‍थाओं, समूहों का शहर का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान हुआ। सम्‍मान असाधारण कार्य और आश्चर्यजनक उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को मिला।

मुख्‍य समारोह में ध्‍वज फहराने के बाद नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इटारसी में हो रहे इस कार्यक्रम की सराहना की और कार्यक्रम में शामिल सभी बच्‍चों व नागरिकों की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इटारसी जीवंत शहर है, यहां प्रत्‍येक आयोजन गर्मजोशी के साथ होते हैं।


नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस वर्ष इटारसी के सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘नागरिक सम्‍मान’ से पत्रकारिता व साहित्‍य से जुडे श्री चंद्रकांत अग्रवाल, वरिष्‍ठ पत्रकार- साहित्‍यकार,

श्री रोहित नागे, वरिष्ठ पत्रकार का सम्‍मान हुआ। समाजसेवा में असाधारण कार्य करने वाले श्री मनीष सिंह ठाकुर, संचालक मुस्कान संस्था, महिला संबंधी अपराधों का समय सीमा में निकाल करने वाली सुश्री श्रद्धा राजपूत, उपनिरीक्षक, थाना इटारसी।

खेल क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने वाली मिनी गोल्‍फ खिलाडी सुश्री हर्षिता चौरे पिता मनोज चौरे, क्रिकेटर सुश्री अन्य‍या दुबे पिता श्री भवानी दुबे, सुश्री यामिनी बिल्लौरे, सुश्री आफिआ अली पिता इरफान अली हैं।

वहीं पर्यावरण व सर्प मित्र श्री अमन सगोरिया और युवाओं को स्‍कील प्रदान करने वाले श्री अरविंद कसोटिया का सम्‍मान हुआ।


इसी तरह समाज में असाधारण सेवा कार्य के लिए युवाओं का समूह इटारसी नगर टोली, कर भला सो हो भला, ग्रुप इटारसी , बढ़ते कदम…ग्रुप

इटारसी, इटारसी संस्कृति मंच को नागरिक सम्‍मान प्राप्‍त हुआ। तो वहीं शासकीय महात्‍मा गांधी स्‍मृति पीजी कॉलेज इटारसी को परिसर में स्‍वच्‍छता व हरियाली के लिए सम्‍मान प्राप्‍त हुआ।

नगरपालिका के इन अधिकारी- कर्मचारियों का हुआ सम्‍मान-


नगरपालिक अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नगरपालिका में अच्‍छे कार्यों के लिए संपादन के लिए सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, ए ई श्रीमती मीनाक्षी चौधरी,

श्री राजेंद्र मालवीय, श्री केशव मालवीय, सैययद आरिफ अली, राजस्व विभाग, श्री आशीष चौरे, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर, श्री कमलकांत बडगोती, श्री जगदीश पटेल, श्री दानिश पटेल, वाहन चालक, श्री विशाल धौलपुरिया, स्वच्छता वाहन चालक सम्‍मानित हुए।

निर्णायकों का हुआ सम्‍मान- कार्यक्रम की निर्णायक नर्मदापुरम की श्रीमती श्‍वेता चौबे राजपूत और नेहा सोनी रहीं। इन्‍होंने पुरस्‍कार घोषित करने के पूर्व सभी स्‍कूलों द्वारा किए गए आयोजनों की सराहना की।

पीटी, परेड व सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन-
गणतंत्र दिवस समारोह में 1500 के करीब स्‍कूली बच्‍चे पीटी, बैंड, मार्च पास्‍ट के साथ ही सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति हुई। सभी बच्‍चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में यह स्‍कूल रहे विजेता-
सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विभाग में प्रथम टीआरएम स्‍कूल पुरानी इटारसी रहा।

इसने मप्र गान पर आधारित नृत्‍य नाटिका प्रस्‍तुत की। वहीं द्वितीय गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल रहा,

इसने पैरोडी देश‍भक्ति गीत, देश मेरा रंगीला पर प्रस्‍तुति दी। वहीं तृतीय संत रामदास पब्लिक स्‍कूल रहा।

स्‍कूल ने मुझमें कहीं जिंदा है.. पर प्रस्‍तुति दी।


माध्‍यमिक विभाग में शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍कूल सूरजगंज, टीआरएम स्‍कूल, टैगोर स्‍कूल, अग्रवाल पब्लिक हायर स्‍कूल, सेंट जोसफ कान्‍वेंट हा सेकंडरी स्‍कूल ने प्रस्‍तुति दी थी।


जिसमें प्रथम विजेता सेंट जोसफ कांवेन्‍ट स्‍कूल रहा। इनमें नारी सशक्तिकरण पर अपनी शानदार प्रस्‍तुति दी।


इसी तरह द्वतीय टीआरएम स्‍कूल रहा। इस भारत का मतदाता एक सशक्‍त गणतंत्र का निर्माता पर नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति देकर सबका मन मोह लिया।


तृतीय अग्रवाल पब्लिक स्‍कूल रहा। इस स्‍कूल ने समुद्र मंथन व महाकुंभ पर प्रस्‍तुति दी।


इसी तरह पूरे प्रोग्राम का सबसे शानदार प्रदर्शन उच्‍चतर विभाग से रेनबो पब्लिक स्‍कूल इटारसी ने किया। दर्शकों की खूब तालियां इसने बंटोरी। विशेष प्रस्‍तुति जीवोदय संस्‍था इटारसी की रही।

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find your perfect match with singles date online

Find your perfect match with singles date onlineOnline dating...

Mostbet Зеркало Рабочее проем На Официальный Сайт Мостбет

Mostbet Registration ГайдContentпотому Задаваемые Вопросы том Приложении Mostbet"руководство По...

Zakłady Bukmacherskie, Legalny Bukmacher Online

Kursy I Actually Zakłady Bukmacherskie Na DziśContentTypuj Mecze T...

Casa De Apostas Mostbet Com Apostas Esportivas Online

Mostbet Brasil ⭐️cassino On-line & Apostas Esportivas Site OficialContentLinhas...