
सिटी हेराल्ड, इटारसी। राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस बालक बालिका 14,17,19 वर्ष एवं ताइक्वांडो बालक बालिका 19 वर्ष तथा सॉफ्टबॉल बालक बालिका 17 वर्ष प्रतियोगिता 25 से 26 नवम्बर को देवास में खेली जानी है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इटारसी टीम देवास के लिए सुबह रवाना हुई।
सीएम राइज इटारसी के सॉफ्टबाल कोच आलोक चौधरी ने बताया कि इटारसी से सॉफ्टबॉल में 17 वर्ष बालक वर्ग में आंशिक परते, आशीष ठाकुर, शिवम कहार, करण यादव, शिवकुमार यादव, आदित्य मेहरा, अनिकेत टाक, रोहित कहार, प्रेम, भविष्य, मयंक, मयंक दिसोरिया, अंशु भदौरिया, अनंत द्विवेदी, अंकित परिहार, राजेंद्र यादव हैं।
इसी तरह सॉफ्टबॉल बालिका वर्ग 17 वर्ष में प्रथा चौहान, निकिता बौरासी, रितिका सराठे, मुस्कान यादव, कार्तिका अहिरवार, प्रियांशी साहू, इच्छा पचौरी, आयशा शाह, अनम बानो, महक साहू, रक्षा चौरे, माधवी, आरजू बानो, तनुश्री, परिधि, रानी शामिल होने पहुंची हैं।