
सिटी हेराल्ड। स्पोटर्स डेस्क।
हाल के वर्षों में फिनिशर के तौर पर उभर रहे रिंकू सिंह को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। चयनकर्ताओं के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई, लेकिन हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनके लिए रिंकू को बाहर करना बहुत कठिन फैसला था। अब पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी रिंकू को बाहर करने पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि रिंकू को इससे निराश होने की जरूरत नहीं है।
गांगुली ने कहा कि रिंकू को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीम प्रबंधन का रणनीतिक फैसला था जिन्होंने कैरेबियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का निर्णय लिया। मालूम हो कि रिंकू चार रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। गांगुली कोलकाता में बंगाल प्रो टी20 लीग की ट्रॉफी का अनावरण करने आए थे। गांगुली फिलहाल आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं।
‘रिंकू के लिए यह बस शुरुआत है’
गांगुली ने कहा, टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है जहां विकेट धीमा हो सकता है जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी, इसलिए चयनकर्ता एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करना चाहते थे। हो सकता है कि यही कारण है कि रिंकू को मौका नहीं मिल सका, लेकिन रिंकू के लिए यह बस शुरुआत है और उन्हें टीम में चयन नहीं होने को लेकर निराश नहीं होना चाहिए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में दबदबा बनाएंगे’
गांगुली ने उम्मीद जताई कि एक जून से होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दबदबा बनाएंगे जैसा उन्होंने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान बनाया था। उन्होंने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। मुझे भरोसा है कि वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में ऐसा ही करेंगे। यह भारतीय टीम शानदार है, ये सभी मैच विजेता हैं। सभी 15 सदस्यीय टीम में चयन के हकदार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित और राहुल द्रविड़ सर्वश्रेष्ठ ही चुनेंगे।