
– टेक्टर रैली निकालकर नर्मदापुरम पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
– भाजपा किसान मोर्चा ने जताया कांग्रेस की किसान अधिकारी यात्रा का विरोध
– पुलिस ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास भाजपाईयों को रोका
सिटी हेराल्ड, इटारसी। किसान अधिकार यात्रा लेकर इटारसी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इटारसी में आम सभा लेने और टेक्टर रैली निकालने के पूर्व इटारसी के होटल एक्सप्रेस इलेवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए कि पर्ची वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव सिर्फ प्रवचनकर्ताओं की तरह बातें करते हैं। वे कहते है कि भाजपा ने चुनाव के वक्त जनता को जो वचन पत्र दिया था वह गीता और रामायण की तरह पवित्र है, इसका अक्षरश: पालन किया जाएगा।
लेकिन अपने 9 माह के कार्यकाल में एक भी वचन उन्होंने नहीं निभाया। जबकि 9 माह का समय पर्याप्त होता है। प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, जिले के प्रभारी संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल, विधायक आरिफ मसूद, जिला अध्यक्ष शिवाकांत गुडडन पांडे, नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल, यात्रा प्रभारी अमोज उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।
श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकाल में प्रदेश अपराधों में देश में पहले नम्बर पर आ गया है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार रोज 100 करोड रुपये कर्ज लेती है तब जाकर सरकार चलती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोयाबीन का मूल्य 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कहते थे खेती को लाभ का धंधा बना दूंगा, आय दोगुनी कर दूंगा लेकिन कहीं कुछ नहीं किया। गेहूं 2700 और धार 3100 देने का वादा किया था लेकिन निभाया नहीं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्र की नल जल योजना में हजारों करोड रुपय का घोटाला किया जा रहा है। किसान परेशान हैं, किसानों के आंशू सरकार नहीं पौंछ रही। इटारसी की मंडी में दूसरे जिले के किसान भी उपज लेकर आते हैं लेकिन यहां महीनों से कार्यवाहक सचिव बिठा रखा है, उस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव के बीच पटरी नहीं बैठ रही है।
किसान मोर्चे ने जीतू पटवारी को दिखाया आईना एवं भेंट किया
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा को खोखला बताया और कहा कि यह यात्रा केवल झूठ का पुलिंदा है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है इस बहाने प्रदेश में मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस के नेता अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर नारेबाजी की। अपने ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व के 15 माह के कुशासन को याद दिलाते हुए श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व के 15 माह में आपकी सरकार प्रदेश में थी उस समय में किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए आपने क्या कदम उठाए, उल्टा आपने पूरे प्रदेश के किसानों को ऋण माफी के नाम पर लाल, हरे और पीले कागजों की खानापूर्ति में उलझा कर रख दिया।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संदेश पुरोहित, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल दुबे, कार्यालय मंत्री नंदू यादव, प्रशांत पटेल मंडल महामंत्री राकेश मालवीय, मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन बाथरी, गुड्डू चौहान, शिवाकांत मालवीय, सतीश यादव मनोज राजपूत, मयंक महाला, आशीष भदौरिया, अंकित राठौर, मुकेश चौरे, अभिषेक बडकुर, निक्की सिंह, मुकेश साहू, नेपाल चक्रवर्ती, यतीश बस्तरबार, विक्की चावला, रिंकू गढ़वाल, हरिओम राजपूत, धनराज मालवीय, आकाश प्रजापति, लक्ष्मी नारायण चौहान, जितेंद्र मालवीय, वीरू बाथरी, राजेश मालवीय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।