
सिटी हेराल्ड, इटारसी। देश का पहला उदाहरण आज बनना था लेकिन यह उम्मीद सफल नहीं हुई। हालांकि सकारात्मक आयोजन को जारी रखा जाएगा।
हम बात कर रहे हैं इटारसी के उम्मीद गृह में मुस्कान संस्था के संचालक मनीष सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित अपने तरह के पहले दिव्यांग अन्तर्जातीय नवयुवक नवयुवती परामर्श परिचय सम्मेलन की। इस सम्मेलन का एक पक्ष सफल रहा। सम्मेलन में 425 युवक शामिल हुए और उनके बायो डाटा आए, लेकिन सिर्फ एक ही दिव्यांग बिटिया इसमें शामिल हुई।
आयोजक ने यह बताया बेटियों के नहीं आने का कारण-
सम्मेलन के संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि हमारी कोशिश थी निर्धन बालिकाओं को अच्छा वर मिल जाए और युवकों को अच्छी बालिका मिल जाये।
किन्तु हमें सफलता नहीं मिली।
श्री ठाकुर का कहना है कि वर्तमान समय में बेटियों की कमी के कारण और ग्रामीण अंचल में लोग बेटियों के विवाह से दूरी बनाते दिख रहे हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि आज के परिचय परामर्श के आयोजन में विक्रम सिंह, ऋतु राजपूत, विशाखा अंजीकर,रानी राजपूत उपस्थित थे।