
सिटी हेराल्ड, इटारसी। वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जोनल महामंत्री अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार, सीनियर डीएमई जितेंद्र श्रीवास्तव, सीनियर dee trs नीरज शर्मा , dee मुजीब खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने उद्बोधन में श्री अशोक शर्मा ने समिति को ₹10000 की देने की घोषणा की, वहीं मुख्य शाखा इटारसी की ओर से क्रिकेट समिति वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ के खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान कर टी शर्ट का इनॉग्रेशन किया गया। मुख्य शाखा द्वारा स्वर्गीय श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में विजेता ट्राफी एवं ₹7000 की राशि ओर उप विजेता ट्राफी एवं ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी।



