पतंजलि फ़ूड लिमिटेड कंपनी के प्रसिद्ध ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम रिच स्टार के नाम से तेल निर्माता करने वाली इटारसी की कंपनी का भांडा फोड़

Date:

City Center

सिटी हेराल्‍ड, इटारसी। पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर सोमवार को बड़ी कार्यवाही की गई। कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की इटारसी में नकली तेल निर्माता चंद्रभान सदनमल के द्वारा रिच स्टार के नाम से नकली तेल मार्केट में बेचा जा रहा है। जो की हूबहू प्रसिद्ध पतंजलि के ब्रांड रुचि स्टार की तरह ही ि‍दखता है जो की पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर रिच स्टार के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है। 

इसके बाद पतंजलि फ़ूड लिमिटेड द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी द्वारा वाद दायर किया गया दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर विक्रम चौधरी ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनि के परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर तेल जब्त किया, लोकल कमिश्नर की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर रिच स्टार के नाम से तेल बेचा जा रहा है जिसे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड सीज़र कर मॉल सील किया गया। 

इस संबंध में दिनांक 23- दिसंबर -24, को क़ानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, श्री विजय सोनी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में, वाणिज्यिक न्यायालय, दिल्ली के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) पर सम्बधित फैक्ट्री पर दबिश (Raid) दी गई। निरीक्षण के दोरान नक़ली ब्रांड रिच स्टार का काफ़ी मात्रा में तेल, लेबल और पैकेजिंग आइटम जप्त (seize) किया गया।

उक्त वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) के जारी होते से अब रिच स्टार के नाम से तेल को ख़रीदना, स्टॉक में रखना, बेचना, मार्केटिंग व विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा एवं उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की जावेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“Android Os Ve Ios Için Resmi Uygulama

Mostbet Uygulaması Apk Android Ve Ios İçin İndir Sürüm...

Meet appropriate singles with our bi chat app

Meet appropriate singles with our bi chat appIf you...

Enjoy discreet and private milf chatrooms

Enjoy discreet and private milf chatroomsIf you are looking...

Understanding Mostbet কি: A Comprehensive Guide For Beginners Kiyosun Industrial

Mostbet Bd বাংলাদেশ বেটিং কোম্পানি মোস্ট বেটContentMostbet Casinos In...