
- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच किया दो वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
सिटी हेराल्ड, इटारसी। समय सुबह के 8.30 बजे, स्थान वार्ड क्रमांक 01, स्थान सीएम राइज स्कूल निर्माण के पास। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां जनता से पूछा, कचरा गाडी आती है…? जबाव मिला हां… तब नपाध्यक्ष ने जनता से कहा तो नाले में कचरा क्यों डालते हो, ऐसा नहीं करें। दरअसल, यहां निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष को नाले में घर से निकलने वाला कचरा दिखा।- इसके बाद उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नाले और आसपास खाली प्लाट में कचरा नहीं डालें। उन्होंने साथ ही कहा कि कचरा गाडी नहीं आए तो सूचित करें। साथ ही मौजूद नागरिकों ने कहा कि यह कचरा आसपास के घरों का ही है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अनजान व्यक्ति को अपने घर के आसपास कचरा नहीं डालने देता।
निरीक्षण के दौरान पार्षद पार्षद दिलीप गोस्वामी, सफाई विभाग सुपरवाइजर स्वदेश महोरिया, प्रदीप अहिरवार, बदामीलाल केवट सहित अन्य मौजूद थे।
इसके पहले सुबह 8 बजे नपाध्यक्ष श्री चौरे ने स्वयं के वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड सुपरवाइजर पप्पू मालवीय को नाली सफाई के निर्देश दिए। नीलकंठ दाल मिल के पीछे वाले कचरे अड्डे को उठाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें… सबसे कम रेट पर हम करेंगे आपके ब्रांड का प्रमोशन *नर्मदापुरम का सबसे तेजी से बढता डिजिटल मीडिया नेटवर्क सिटी हेराल्ड*
सब्सक्राइब करें* वेबसाइट, cityherald.in
फॉलो करें* इंस्टाग्राम, itarsi_city_herald …3 हजार फॉलोअर, 10 लाख व्यू करंट मंथ
फॉलो करें* फेसबुक, cityherald … 11 हजार फॉलोअर, 1.5 मिलियन व्यू लास्ट मंथ
सब्सक्राइब करें* यूटयूब चैनल, cityherald