
सिटी हेराल्ड, इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड क्रमांक 02 में सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष के साथ उपयंत्री मयंक अरोरा व ठेकेदार नवीन चौहान साथ में थे। सडक बनने से यहां के नागरिकों सहूलियत होगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक यहां रोड न होने से बडी दिक्कत से नागरिकों आवागमन करते थे। आज जब नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो स्थानीय नागरिकों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से कहा कि आप सभी नागरिकों के सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं।