
सिटी हेराल्ड, इटारसी। इटारसी पुलिस लगातार बुलेट से पटाखा फोडकर, मोडीफाइड साइलेंसर के लिए तेज आवाज करने वाले चालकों को पकड रही है। अभी टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने एक वीडियो जारी करते हुए शहर के नागरिकों से आग्रह किया था कि वे ऐसे लोगों के वीडियो बनाकर उन्हें भेजें। वे घर पहुंच सेवा में कार्रवाई करेंगे। इसके बाद एक वीडियो उनके व यातायात पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील घावरी के पास पहुंचा था। जिसके बाद एसआई सुनील घावरी युवक के घर पहुंच गए। पुलिस ने सिर्फ साइलेंसर जब्त किया है।