
Theft in God’s house: Theft in world famous Tilak Sindoor Mahadev temple, money stolen from donation box
सिटी हेराल्ड, इटारसी। विश्व प्रसिद्ध तिलक सिंदूर महादेव मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने यहां की दानपेटी का ताला तोडकर उसमें सेे पैसे चुरा लिए। दानपेटी में कितनी राशि थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि तिलक सिंदूर पथरोटा थाना क्षेत्र इटारसी में आता है और महादेव का मंदिर सुुदूर जंगल में पहाडी पर मौजूद है। चोरी की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है, थाना प्रभारी संजीव पवार का कहना है कि जल्द ही चोरी पुलिस की हिरासत में होंगे।
क्या है तिलक सिंदूर महादेव की महिमा:
एमपी (Madhya pradesh)के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) (Hoshangabad)में एक ऐसा मंदिर है जहां पर लोग भगवान शिव को जल, दूध चढ़ाने के बजाय सिंदूर चढ़ाते हैं. इस वजह से इस जगह का नाम भी तिलक सिंदूर पड़ गया है. कहा जाता है कि ये देश का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान शिव को सिंदूर चढ़ाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जब भस्मासुर भगवान को भस्म करना चाहता था, तब महादेव यहां तिलक सिंदुर से गुुुफा के माध्यम से पचमढी पहुंचे थे।