

सिटी हेराल्ड, इटारसी, 10 जून 2025। प्रूफ पब्लिक स्कूल में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत एडमिशन कराने पहुंचेे अभिभावकों को यह कहते हुए लौटा दिया गया कि एडमिशन नहीं होंगे। अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों के नाम सूची में आए हैं, यह नाम 31 हैं। लेकिन एडमिशन नहीं किया जा रहा है। अब सभी अभिभावक कलेक्टर की जनसुनवाई मेंं जा रहे हैं। हालांकि आज अंतिम तिथि बताई जा रही है और यदि कलेक्टर जनसुनवाई में जैसा ही होता है आया है उस हिसाब से यदि काम हुआ तो बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाएगा। क्योंकि बहुत धीरे धीरे प्रोसेस होती है।
स्कूल ने लगाया नोटिस बोर्ड-

इधर स्कूल प्रबंधन ने नोटिस बोर्ड में एक नोटिस चश्पा किया है। उसमें कहा गया है कि जब तक शिक्षा विभाग भोपाल से नए निर्देश नहीं मिलते, तब तक आरटीई कैटेगरी का प्रवेश बंद है। आज ही यह नोटिस लगाया गया है।



