
इटारसी। 17 मई शुक्रवार को बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचालित 11केवी मालवीय गंज फीडर, 11केवी गांधी नगर फीडर, 11केवी नाला मोहल्ला फीडर, 11केवी टेलीफोन एक्सचेंज की विद्युत सप्लाई दोपहर 3:00 से 4:30 तक 11 केबी लाइन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेंगे। इस मेंटनेंस के कारण प्रभावित क्षेत्र गांधी नगर, भाट मोहल्ला, विनायक नगर, पंजाबी मोहल्ला, नेहरूगंज, टेली फोन एक्सचेंज, मालवीय गंज एरिया, प्रतापपुरा, सिंधी कॉलोनी देशवंधुपुरा, नाला मोहल्ला, किर मोहल्ला, बजरंगपुरा, फकीर मोहल्ला, शासकीय अस्पताल होंगे।