
सार-
आज वो ऐतिहासिक दिन है जिस दिन महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे, आज ही के दिन 26 दिसम्बर 1924 को कर्नाटक के बेलगाम अधिवेशन में कांग्रेस ने अपने और देश के सबसे बड़े नेता को अपना अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना था
सिटी हेराल्ड, इटारसी। महात्मा गांधी बापू को कांग्रेस का अध्यक्ष बने हुए आज 100 साल पूरे हुए। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय गोठी धर्मशाला के गांधी कक्षा में गांधी संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण दिन और महत्वपूर्ण संगोष्ठी के कार्यक्रम में कुछ मुख्य वक्ताओं के साथ सभी कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओ मे सुधांशु मिश्र ने गाँधी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा के गांधी का व्यक्तित्व कभी हालातो से समझौता नहीं करता। कांग्रेश नेता अशोक जैन ने कहा की गाँधी की विचारधारा से हम दूर होते जा रहे हैँ, हमें चिंतन करना होगा।
महिलाओ में स्पर्श दुबे ने गाँधी, नेहरू, अम्बेडकर पर अपने विचार रखे एवं महिलाओ की भागीदारी की बात की।
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी ने एवं आभार कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामशंकर सोनकर ने किया।
कार्यक्रम का आरम्भ गाँधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम से किया, सभी अतिथियों ने सूत की माला गाँधी के चित्र पर अर्पित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ पूर्ण गरिमामय रूप से हुआ।
कार्यक्रम के विभिन्न वक्ताओ मे मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजकुमार केलु उपाध्याय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झालिया,
नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गज्जू तिवारी, किसान नेता बाबू चौधरी, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, सेवा दल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष नेहा चावरे,महिला कांग्रेस नेता नसीम खान, आशा सोनी, पूर्व सरपंच राकेश चन्दले ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, वरिष्ठ कोंग्रेसी संजय दुबे ,श्री मुकेश गाँधी , शंकर परदेसी,शरद बामने,पिंकी शर्मा , युवा कांग्रेस महासचिव गौरव चौधरी , इंटक के जिला अध्यक्ष शेख रमजान , अनिल रैकवार, राहुल दुबे, दिनेश बलौरिया , नरेंद्र वर्मा , सुशील बस्तरबार , भूपेंद्र तिवारी, बबलू बस्तरबार , पप्पी कालोसिया, गौतम अहिरवार, मोहम्मद कादिर लकी भाई , मनोज मालवीय, संतोष बामने , शेख असलम भाई, पक्कू भाई व अन्य मौजूद थे।