
- – डीआरएम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
- – पटरी से उतरे ट्रेन के दोनों कोच को पटरी पर लाने की कोशिश जारी
- – प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 अभी कुछ समय के लिए बंद
- – रेलवे ने जांच कमेटी की गठित
न्यूज अपडेट
सिटी हेराल्ड। इटारसी

रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा बिहार जाने के लिए रवाना हुई ट्रेन नम्बर 01663 रानी कमला पति-मैसूर इटारसी स्टेशन पर पटरी से उतर गई थी। इस ट्रेन को इटारसी से रात 9 बजकर 16 मिनिट पर जबलपुर के लिए रवाना कर दिया। पटरी से उतरे दोनों कोच को ट्रेन से हटा दिया गया है। यात्रियों को अन्य कोच में बैठाया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रेन शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उस समय पटरी से उतरी जब वह स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर प्रवेश कर रही थी।
ट्रेन के दो कोच बी 1 और बी 2 पटरी से उतर गए हैं। दोनों ही कोच में सवार कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। सिटी हेराल्ड आपको ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी आगे देता रहेगा।
डीआरएम ने किया निरीक्षण :
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम ने स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मीडिया से कहा कि घटना की जांच की जा रही है।



