
सिटी हेराल्ड, इटारसी। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया क्षेत्र में हुआ हादसा। टवेरा में सवार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए साड़िया गए हुए थे। वहां से वापस पिपरिया लौट रहे थे। टवेरा में कुल 11 युवक सवार थे। हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन तीन बजे साड़िया रोड पर हुआ
टवेरा में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की इस हादसे में मौत हो गई। छह युवक घायल हैं। हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन तीन बजे साड़िया रोड पर हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। घायलों को नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि टवेरा में सवार युवक शादीस मारोह में शामिल होने के लिए साड़िया गए हुएथे । वहां से वापस पिपरिया लौट रहे थे।
ये हुए घायल
• शोभित राजपूत (20), पिपरिया
• ऋषभ चौरसिया (22), पिपरिया
• दिनेश साहू (22), पिपरिया
• हर्षित विश्वकर्मा (21), पिपरिया
• मयंक सोनी (19), करेली, नरसिंहपुर
• आदर्श चौरसिया, पिपरिया
इनकी गई जान
• मयंक चौरसिया (22), पिपरिया
• अमन मालवीय (21), पिपरिया
आयुष शर्मा (25), करेली, नरसिंहपुर
• श्रेयांश जैन (23) बरमान, नरसिंहपुर
प्रदुम्न अग्रवाल (26), करेली, नरसिंहपुर
सामने से कार आने पर हुआ हादसा
पिपरिया निवासी घायल आदर्श चौरसिया का कहना है, ‘साड़िया में रिश्ते के चाचा नीरज चौरसिया की शादी थी। वहां से ही पिपरिया लौट रहे थे। गाड़ी आयुष शर्मा चला रहा था। मैं पीछे बैठा हुआ था। हमारी गाड़ी नॉर्मल स्पीड में थी। सामने अचानक से कार आ गई। आयुष कंट्रोल नहीं कर पाया और टवेरा खेत में घुस गई।