
सिटी हेराल्ड। नर्मदापुरम
भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नारोलिया के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में 7 अगस्त को हथकरघा /बुनकर/वंशकार /कुम्हार या जो भी हाथ से समान बनाने वाले कारीगर हैं उन सबका का सम्मान करना तय किया गया है। उसी के तहत कोषाध्यक्ष कु.जयबाला निगम महिला मोर्चा नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित महिला मोर्चा के मार्गदर्शन में खादी भँडार, अमर ज्योति कपडे की दुकान के सामने, जय स्तम्भ चौक के पास बाँस काम करने वाले बुनकर कारीगर है, मिट्टी कि सामान बनाने वाले कुम्हारों के पास पहुँकर उनको बधाइयां, शुभकामनाएं दी। उन्हें बताया कि पिछले माह मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतलाया वोकल फार लोकल के प्रचार प्रसार के तहत रोजगार में लाभ हुआ, खादी भँडार में काफी मुनाफा मिला। आप सबको बधाइयां। आज हमनें स्वयँम रक्षा वँधन के लिए आगरा उ.प्र. खादी भँडार से सलवार सूट, एक सिल्क की साडी मँगवाई ।