
केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली प्रदर्शन करने से रोकने के लिए गिरफ्तार कराया
सिटी हेराल्ड। नर्मदापुरम
किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया कि तमिलनाडु के किसान नेता अय्या कन्नू और सौ से अधिक किसानों को दिल्ली जाते समय नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में गिरफ्तार कर शहर से दूर श्रीकुंज मैरिज गार्डन में कैद कर रखे जाने की सूचना उन्हें अय्या कन्नू से प्राप्त हुई है। किसान नेता अय्या कन्नू ने डॉ सुनीलम को बताया कि वे कल सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जा रहे थे, उनके पास चेन्नई से दिल्ली तक का 102 किसानों का जी टी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट भी था। .
लेकिन उन्हें सैकड़ों पुलिसकर्मियों द्वारा नर्मदापुरम रेलवे पुलिस स्टेशन पर जबरजस्ती उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें नए कानून की धारा 172 के तहत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे के लिए हिरासत में लिया गया है, जिसका पुलिस को कानूनी अधिकार प्राप्त है।
किसान संघर्ष समिति केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गैर लोकतांत्रिक और गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर दिल्ली प्रदर्शन हेतु जाने से रोकने की निंदा करती है तथा सभी किसान नेताओं की तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग करती है।
अय्या कन्नू द्वारा अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।