
देखें एक्सक्लूसिव वीडियो;
सिटी हेराल्ड, इटारसी। 25 दिसम्बर रात 3 बजे इटारसी के ईरानी डेरे पर हुए हमले में मासूल अली ईरानी की हत्या हो गई थी, वहीं कुछ घायल थे। इस हत्याकांड व हमले के दो आरोपियों सब्बीर अली ईरानी और मूसा निवासी पिपरिया को इटारसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सब्बीर पिपरिया में ईरानी समाज का मुखिया बताया जा रहा है, अन्य की पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने शाम को कोर्ट में पेश किया। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान व टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमें बनाकर अन्य आरोपियों को भी तलाश किया जा रहा है। हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड लेना में इटारसी पुलिस को यह बडी सफलता हाथ लगी है।
नर्मदापुरम- बाबई रोड से लिया हिरासत में-
टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मुताबिक दोनों आरोपियों को नर्मदापुरम बाबई रोड से भागते समय हिरासत में लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।