
सीजन में पहली बार खोले तवा डैम के 09 गेट: 4 फिट पर खोलकर 80 हजार घन फिट प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने तवा डैम और तवा नदी के किनारे से दूर रहने की दी हिदायत
सिटी हेराल्ड। इटारसी
बैतूल, सारणी और पचमढ़ी समेत कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते तवा डैम के 9 गेटों को 4 फीट पर खोला गया। डैम से करीब 40हजार घन फिट प्रति सेकेंड पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में पहली बार तवा डैम के गेट आज शनिवार को खोले गए है। तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि भारी बारिश के चलते डैम का जलस्तर 1163 फीट पर पहुंचने के बाद तवा डैम के गेट को खोला गया है। सीजन में यह पहली बार तवा डैम के 13 में से 9 गेट को 4 फीट पर खोला गया है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी तक तवा का पानी पहुंचने में 6 से 8 घंटे लगेंगे। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढेगा।


