
सिटी हेराल्ड, इटारसी। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह महिलाओं से कहते हुए दिख रहे हैं कि आपने अवैध कॉलोनी में प्लाट क्यों लिया। दरअसल, महिलाएं सडक व नाली की डिमांड कर रही थीं।
रविवार को सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने नया यार्ड आजाद नगर इटारसी पहुँचे थे। कार्यक्रम स्थल के पास पहले से विधायक के इंतजार में बैठी ग्राम गोची तरोंदा की महिलाओं ने उन्हें रोककर अपनी आप बीती बताई। ये महिलाएं अपने आसपास के क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रही थी। लम्बे अरसे से इस क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं।महिलाओं ने जब सड़क नाली बनवाने की मांग की तो विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने दो टूक कहा कि जिस कालोनी में रोड नही बनी,जिसका डायवर्सन नहीं हुआ है ऐसी अवैध कॉलोनी में आप लोगो ने प्लाट क्यो खरीदे….
ग्रामीणों का कहना है कि दानपत्र की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।दस्तावेज ग्राम पंचायत सचिव के पास जमा है।
ग्राम पंचायत मेहरागांव के इंद्रा नगर से लगा एक हिस्सा ग्राम गोची तरोंदा में आता है यहां के रहवासियों से लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रहे है।
बाक्स- विधायक जी से सिटी हेराल्ड का सवाल…
माननीय विधायाक श्री प्रेमशंकर वर्मा जी, यह सही है कि जनता अवैध कॉलोनी में रहती है, प्लाट उन्होंने खरीदे यह उनकी गलती है। लेकिन सिटी हेराल्ड आपसे पूछना चाहता है आपकी क्या डयूटी है, आपके एरिया में अवैध कॉलोनी कट रही है आप, क्या कर रहे हैं ? अवैध कॉलोनी कटने से रोकने का काम किसका है। आप वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि तहसीलदार जैसे अधिकारियों ये मिलो। साहब तहसीलदार से जनता की सुन लेते तो लोकतंत्र में विधायिका का क्या काम? आपको जनता ने चुना है उनकी आवाज तो सुननी पडेगी। आप अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज कराएं? और जनता को सुविधा दिलाएं।