
ईवीएम में लॉक हुआ प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला
होशंगाबाद में लगभग 65 प्रतिशत मतदान
नर्मदापुरम/इटारसी। 18 वी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार
26 अप्रैल को सम्पन्न हो गया। मतदान करीब 65 प्रतिशत के करीब रहा। मतदाताओं ने बड़ी खामोशी के साथ मतदान कर
किसी एक प्रत्याशी का चुनाव किया है। या यू कहें कि जनता ने दिल्ली भेजने
के लिये किसी एक का रिजर्वेशन किया है। रिजर्वेशन किसका हुआ है इसका पता तो 04 जून को पता चलेगा। लेकिन यह तय है कि भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी या कांग्रेस के संजय शर्मा में से कोई एक सांसद होगा।
फिलहाल तो दोनों बडे़ दल के नेता अपनी पार्टी और गठबंधन की सरकार
बनाने का दावा कर रहें है।
विधायक, सांसद और नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वोट :
नर्मदापुरम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट किया। तो वही इटारसी में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सपत्नीक मतदान केन्द्र पर पहुॅच कर मतदान किया। नगरपालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे ने भी सपत्नीक वोट किया। वही नर्मदापुरम में सोहागपुर विधायक विजयपाल ने भी अपने मत का प्रयोग किया।
लाइन में लगे विधायक डॉ शर्मा-
डॉ शर्मा तो मतदान करने के लिये कुछ देर लाइन में खड़े भी रहें। उनके आगे खडे़ लोगो ने डॉ शर्मा से सीधे मतदान केन्द्र में जाने का आग्रह भी किया,लेकिन डॉ शर्मा ने उनकी बात नही मानी और लाइन में खड़े रहे।
दुल्हा-दुल्हन भी पहुॅचे मतदान केन्द्र:
सुबह के वक्त मतदान केन्द्र पर पहली तस्वीर नजर आयी,एक नवयुगल जोड़े की।
जो मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुॅचा था मतदान के बाद एसडीएम टी
प्रतीक राव और सीएमओ रितु मेहरा ने दुल्हा दुल्हन के इस नवयुगल जोड़े को
उपहार और मिठाई का पैकेट भेंट किया। और फिर एक-एक कर मतदान केन्द्रों
पर वे दुल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ पहुॅचें,जो आज अपनी हमसफर के साथ सात फेरे की रस्म निभायेंगें,इन सभी ने अपने मत का प्रयोग कर,लोगो से मतदान करने की अपील भी की। बता दें प्रशासन ने पहले ही शादी-विवाह वाले घरों को चिन्हित कर सभी को मतदान करनें की शपथ दिलाई थी ताकि ये लोग शादी की व्यस्तता में मतदान करना न भूलें।
मतदान के बाद मीडिया से क्या बोले-सांसद और विधायक-
चुनाव विकास को लेकर है। पीएम और सीएम की जनकल्याणकारी
योजनाओं ही परिणाम है कि बीजेपी चारो तरफ दिखाई दे रही है और कांग्रेस का कोई नामो निशान नही है। कांग्रेस का कोई अस्तित्व नही है। कोई नेतृत्व नही है। मप्र में 29सीटें बीजेपी जीत रही है।
माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद नर्मदापुरम
मतदान के जो रुझान दिख रहें है। उससे स्पष्ट है कि जनता एक बार फिर
नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है।
डॉ सीतासरन शर्मा,विधायक नर्मदापुरम
इटारसी की जनता को धन्यवाद, भाजपा के पक्ष में श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और हमारे प्रत्याशी श्री दर्शन सिंह चौधरी को सांसद बनाने के लिए जनता ने मतदान किया है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी
शाम 5 बजे तक यह रहा मतदान का प्रतिशत-
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। शाम 5 बजे तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें नरसिंहपुर में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।