
सिटी हेराल्ड। इटारसी/जबलपुर।
जबलपुर के एक जांबाज पत्रकार अतुल शुक्ला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। यह आप ऊपर हमारी यूटयूब लिंक पर देख सकते हैं। बहुत ही हैरतअंगेज वीडियो है यह।
वीडियो इटारसी-कटनी रेल खंड का है, जबलपुर के पास स्लमीनाबाद के पास का यह वीडियो है। इसमें कुछ रेल कर्मी हाथ में डंडा लिए पानी से भरी रेल पटरी पर चल रहे हैं और उनके पीछे एक यात्री ट्रेन चल रही है। कुछ समझ नहीं आया हो तो अब समझिए, यह रेलकर्मी पटरी पर इसलिए चल रहे हैं ताकि पता चल सके कि पटरी बरसात के पानी से बह तो नहीं गई या कहीं डैमेज तो नहीं हो गई। इनके पीछे यात्री ट्रेन चल रही है, रेलकर्मी अनुमति देते हैं तो इंजन का पायलट ट्रेन आगे बढा रहा है, भारी बारिश के कारण रेलवे ने यह नायाब तरीका खोजा है। ताकि ट्रेनों के यात्री परेशान न हों।